सपनों की दुनिया में कभी खो जाना मत,
हकीकत की दुनिया में कभी रो जाना मत।
जो भी मुश्किलें आएं, सामना करना सीखो,
जब भी बदलाव आए, उसे गले लगाना सीखो।
हर दिन नयी उम्मीद के साथ जीना सीखो,
जो भी मंज़िल हो, उसके लिए लड़ना सीखो।
हारना मत कभी, जीतना सीखो हर वक़्त,
कुछ भी ना मिले तो इससे पहले हार मत मानना सीखो।
अपनी कल्पनाओं को हमेशा ज़िंदा रखो,
कुछ पाने के लिए कुछ खोना सीखो।