कामयाबी का मार्ग अगर कठिन है, तो उसे आसान बनाओ,
कामयाबी की खोज में अगर अड़चने हैं, तो उन्हें दूर करो।
कामयाबी की किरणें अगर छिपी हैं, तो उन्हें खोजो,
कामयाबी की राह में अगर अंधकार है, तो उसे रोशन करो।
कामयाबी की ऊचाईयों को चाहो, तो उन्हें पाने की कोशिश करो।
![Shayari](https://hindishayaribox.com/wp-content/uploads/2023/05/zllgator_Beautiful_sky_with_alien_planet_in_the_distance_in_You_a96f0b4c-c591-4fa7-b28d-2389c8719528.png)