तूफ़ान की अजेय धुन

हवाओं में बदलती जब आवाज़ तुफानी,
दिलों को चुनौती देती है ये हवाएं,
जब आँधी से भर जाते हैं आसमान,
तब खुद को बचाने के लिए बन जाते हैं मुसाफ़िर तूफ़ानी।

रुका नहीं कभी रूख़ से इस दुनिया में,
जीने का अंदाज़ हैं अनोखा इन आँखों में,
ताकत बनकर उड़ता हैं ये दिल तूफ़ानी,
संगठित कर देता हैं ख्वाबों की आवाज़ तूफ़ानी।

ज़िंदगी की लहरों में मजबूत तूफ़ान,
खड़ा होता हैं हर मुश्किल पर लहराता हैं तूफ़ान,
हार नहीं मानता, उठता हैं उसकी ज़िद पर निशानी,
जब बजता हैं ये दिल का आवाज़ तूफ़ानी।

बदलती हवाओं के साथ बदलते हैं रंग,
जैसे चेहरे पर चमकता हैं उमंग,
तुफानी हूँ मैं, रौशनी की बौछार,
जगमगाता हैं दिल, बनाता हैं सपनों का संगीत तूफ़ानी।

Leave a comment