बदलें अपने अंदर के विचार को, ना थकें ना रुकें हम,
परिस्थितियों की मार के साथ, सफलता की तलाश करें हम।
हर कठिनाई को गले लगाएं, हौसला ना हारें हम,
स्वयं को साकार करें, रहे दृढ़ और विश्वास भरे हम।
माया के झालरों में ना उलझें, अपने सपनों की राह बनाएं हम,
अपनी ताक़त से जीतने का सिलसिला चलाएं हम।