Motivation Shayari – खुद का सहारा खुद बन

Motivation Shayari से स्वयं को सशक्त बनाएं। अपनी स्वयं की सहायता प्रणाली बनना सीखें और अपने भीतर ताकत खोजें। ये शब्द आत्मनिर्भरता और विकास को प्रेरित करें।

कामयाब वे नहीं होते जिन्हें हर कदम पर सहारा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, वे उसे ही कामयाबी का ज़रिया बना लेते हैं।

https://ko-fi.com/post/Expressions-of-the-Heart-Intoxicating-Love-Shayari-U7U0MY937

अमीर वे नहीं होते जिनके पास सब कुछ होता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, वे उसे ही धन की तरह संचार लेते हैं।

सुखमय वे नहीं होते जिनका जीवन आराम से भरा होता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो कठिनाई मिलती है, वे उसे ही सुख का साधन बना लेते हैं।

Motivation Shayari

Leave a comment