सफलता उसी को मिलती है जो संघर्ष करने से नहीं डरता।
आज की कठिनाईयां कल की सफलता की नींव होती हैं,
अतः हमें कठिनाईयों का सामना डर के बजाय साहस के साथ करना चाहिए।
आत्मा सही राह दिखाती है, पर मन को नियंत्रित करके उसे समझाना ही वास्तविक कौशल है, जिससे अध्यात्मिकता और जीवन में सफलता मिलती है।