आसमान को जीतने की तड़प
बादलों से लड़ते हुए, आसमान छूने की ख्वाहिश,हर मौसम में बहते, नदियों की बेखौफ़ ख्वाहिश।अजय पहाड़ों की चोटी पर, ध्वज़ गाड़ने की ख्वाहिश,अंधेरे में भटकते, रौशनी की उम्मीदवार ख्वाहिश,अपने आत्मविश्वास के साथ, सफलता की अविरत ख्वाहिश।