जब तुम मुस्कुराते हो, तो दुनिया भी तुमसे मुस्कुराती है,
जब तुम रोते हो, तो दुनिया भी तुमसे रोती है।
तुम्हारी मुस्कुराहट की कोई कीमत नहीं होती,
पर उससे बड़ी ख़ुशी की कोई दौलत नहीं होती।
कभी हो जाओ तुम भी खुश अपनी ज़िन्दगी में,
फिर देखो कैसे ज़िन्दगी भी तुम्हारी तरफ़ मुड़ जाती है।
मैं नहीं कहता कि सफ़लता हमेशा मुस्किलो से मिलती है,
पर जब तुम उसे हासिल करते हो, तो वो ख़ुशी लाखों की होती है।
रखो होंसला खुशियोंको हासिल करने का क्योंकि,
जब तक आप नहीं बदलते, तबतक आपकी दुनिया भी नहीं बदलती।