अपने आप को Motivational Shayari में डुबो दें जो कठिन जीवन के बीच नई रचनाओं की भावना को प्रज्वलित करती है।
बीज का जीवन नहीं, तुम पेड़ की उमंग चुनो,
कुछ नया उगाना है, तो तुम मिट्टी में विश्राम चुनो।
पत्थर की कठिनाई नहीं, तुम मूरत की सुंदरता चुनो,
कुछ सृजन करना है, तो तुम छेनी में संयम चुनो।
आंधी की हिचकी नहीं, तुम तूफान की चुनौती चुनो,
कुछ नया खड़ा करना है, तो तुम बाज़ू में ताकत चुनो।
https://hindimoralstoriesforkids.in/category/hindi-moral-story